Ticker

5/recent/ticker-posts

Ad Code

बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' का आज अंतिम दिन, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आखिरी मौका

Aastha News / Patna


वोटर अधिकार यात्रा का अंतिम दिन

पटना नि. संवा. आभा झा (आस्था न्यूज), बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। महागठबंधन की 'वोट अधिकार यात्रा' अब अपने समापन की ओर है। पटना में इसका अंतिम कार्यक्रम रैली नहीं बल्कि पदयात्रा के रूप में होगा। कांग्रेस के मुताबिक राहुल गांधी 1 सितंबर को गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से आंबेडकर स्मारक तक 4 किलोमीटर लंबी पदयात्रा करेंगे। इस यात्रा का नाम 'गांधी से अंबेडकर' रखा गया है।

पदयात्रा का पूरा रूट
पटना में यह पदयात्रा गांधी मैदान गेट नंबर-1 से शुरू होकर एसपी वर्मा रोड, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, इनकम टैक्स गोलंबर और नेहरू पथ से होते हुए आंबेडकर मूर्ति तक जाएगी। कांग्रेस का कहना है कि गांधी मैदान उपलब्ध न होने के कारण रैली की जगह पदयात्रा रखी गई है।

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अंतिम मौका
विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया गया है। 1 सितंबर शाम 4 बजे तक पात्र नागरिक अपना नाम सूची में जुड़वा सकते हैं। जिनके नाम में गलती है, पता बदलना है या अपात्र नाम हटाना है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन और कैंप दोनों विकल्प उपलब्ध हैं। 14 विधानसभा क्षेत्रों में 1 सितंबर को विशेष कैंप या ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा सकते हैं।

प्रशांत किशोर का कार्यक्रम
जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर 1 सितंबर को बाजपट्टी प्रखंड का दौरा करेंगे। श्री रघुनाथपुर प्रसाद नोपानी उच्च विद्यालय में 'बिहार बदलाव यात्रा' का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कई नए नेताओं ने जनसुराज पार्टी की सदस्यता ली है।


पटना में अतिक्रमण हटाने का दूसरा चरण
पटना नगर निगम 1 सितंबर से अतिक्रमण विरोधी अभियान का दूसरा चरण शुरू करने जा रहा है। यह अभियान 27 सितंबर तक चलेगा। प्रशासन ने मल्टी-एजेंसी टीम गठित की है, जो शहर के प्रमुख इलाकों, धार्मिक स्थलों, बड़े अस्पतालों और मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने पर जोर देगी।

Post a Comment

0 Comments