Ticker

5/recent/ticker-posts

Ad Code

मिथिला शक्ति जीविका ने चौथा वार्षिक आमसभा मनाया....

Aastha News / Madhubani 

रहिका प्रखंड कार्यालय क्षेत्र स्थित जीविका दीदी अधिकार केंद्र कैंपस में मिथिला शक्ति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड रहिका का चौथी वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी निरंजन सर ने किया।

रहिका बीडीओ निरंजन कुमार और BOD दीदियों ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

रहिका निज संवाददाता : मिथिला शक्ति जीवीका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति के अध्यक्षा खेमसर देवी, सचिव मानती देवी, कोषाध्यक्ष आशा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन क्षेत्रीय समन्वयक रहिका मृदुकांत ईसर और क्लस्टर के लेखपाल आनंद गुंजन के द्वारा किया गया | कार्यक्रम में  मिथिला शक्ति जीविका महिला संकुल संघ रहिका के पूरे वित्तीय वर्ष 2024-2025 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया एवं अगले वित्तीय वर्ष 2025–26 का कार्य योजना को प्रस्तुत किया गया।


इस कार्यक्रम में मिथिला शक्ति जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, रहिका के प्रवर्तक सदस्य ,प्रखंडों कि संकुल संघो कि जीविका दीदियों ने अपने अपने उपलब्धियों एवं अनुभवों को साझा किया।



जीविका क्षेत्रीय समन्वयक रहिका मृदुकांत ईसर द्वारा सभी दीदियों को अपने अपने संगठनों में लेखा-जोखा सही रखने और नियमित बैठक कराने के लिए कहा । 
इस कार्यक्रम में जीविका BPIU, रहिका के क्षेत्रीय समन्वयक मृदुकांत ईसर, सामुदायिक समन्वयक रीना कुमारी, क्लस्टर लेखपाल आनंद गुंजन, सी एफ सुमन कुमारी, बी के रामपुकार यादव, फूलदेव सदाई, DAKS  कॉर्डिनेटर राधा कुमारी एवं सभी SHG दीदी के साथ-साथ प्रखंड के सभी परियोजना कर्मी उपस्थित रहीं |

Post a Comment

0 Comments