हर खबर आप तक सबसे पहले...
मधुबनी क्राइम रिपोर्ट : मधुबनी राँटी चौक स्थित मंटू यादव ऑटोमोबाइल्स में 2 पहियों और 3 पहियों वाहन बेचने के नाम पर दस्तावेजीकरण में फर्जीवाड़ा।
1 महीने का समय दिया जाता है, जिसमें Noc, Rc के नाम से ग्राहक से पैसे ज्यादा उसूला जाता है । गाड़ी बेचने के साथ वहां स्टॉफ दस्तावेज के नाम पर भी लोगों से ठगी करते है। लेकिन कस्टमर को लगभग 6 महीने सालों भर दौड़ाया जाता है फिर भी ग्राहक को दस्तावेजीकरण के नाम पर लोगों से वसूली एवं ठगी किया जा रहा है । ग्राहक के द्वारा फोन करने पर कॉल का कोई प्रतिक्रिया भी नहीं दिया जाता है । आज आस्था मधुबनी न्यूज की टीम जब मंटू यादव ऑटोमोबाइल्स पर न्यूज कवर करने पहुंचे तो कंपनी के मालिक एवं स्टाफ सभी एजेंसी से फरार हों गए । आस्था मधुबनी न्यूज आप लोगों से अपील करती है ऐसे जगह से गाड़ी खरीदने के नाम पर आपके साथ फर्जीवाड़ा हो सकता है सावधान रहे, सतर्क रहें ।
फाइल फोटो सौजन्य :आस्था मधुबनी न्यूज


0 Comments