नाबालिग गर्भवती छात्रा की जबड़े की हड्डी तोड़ दी, मरा हुआ समझ भागा आशिक;
जबड़े की हड्डी तोड़ दी, मरा हुआ समझ भागा आशिक; शादी का दबाव बनाने पर दरिंदगी
परिजनों ने बताया कि पंडौल के पास सुनसान जगह पर मरा हुआ समझकर युवक उसे छोड़कर फरार हो गए थे। होश आने पर वह किसी तरह बगल के मंदिर पहुंची। पुजारी की सूचना पर
वहां से रेफर किए जाने पर इलाज के लिए युवती को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। बुरी तरह पीटने से युवती के जबड़े की हड्डी टूट गई है। उसके शरीर पर जख्म के कई निशान हैं। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मधुबनी पुलिस ने डीएमसीएच पहुंचकर युवती का बयान दर्ज किया। मामला सदर थाना क्षेत्र का है। परिजनों ने बताया कि युवती 11वीं कक्षा की छात्रा है। गत बुधवार को स्कूल के लिए वह सुबह घर से निकली थी।
Follow Us On

0 Comments