Ticker

5/recent/ticker-posts

Ad Code

नाबालिग गर्भवती छात्रा की जबड़े की हड्डी तोड़ दी, मरा हुआ समझ भागा आशिक;

Aastha News
नाबालिग गर्भवती छात्रा की जबड़े की हड्डी तोड़ दी, मरा हुआ समझ भागा आशिक;

जबड़े की हड्डी तोड़ दी, मरा हुआ समझ भागा आशिक; शादी का दबाव बनाने पर दरिंदगी

परिजनों ने बताया कि पंडौल के पास सुनसान जगह पर मरा हुआ समझकर युवक उसे छोड़कर फरार हो गए थे। होश आने पर वह किसी तरह बगल के मंदिर पहुंची। पुजारी की सूचना पर


बिहार में एक आशिक ने नाबालिग अपनी प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि शादी का दबाव बनाने पर नाबालिग छात्रा को पहले अगवा किया गया और फिर उसके साथ दरिंदगी की गई है। वारदात मधुबनी जिले की है। यहां गर्भवती होने पर शादी का दबाव बनाने पर युवक ने छात्रा को अगवा कर उसपर जानलेवा हमला किया। मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र में मरा हुआ समझकर युवती को छोड़ वह अपने गुर्गों के साथ वहां से फरार हो गया। मधुबनी सदर अस्पताल में युवती के भर्ती रहने की पुलिस से सूचना मिलने पर परिजन शनिवार की सुबह वहां पहुंचे।


वहां से रेफर किए जाने पर इलाज के लिए युवती को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। बुरी तरह पीटने से युवती के जबड़े की हड्डी टूट गई है। उसके शरीर पर जख्म के कई निशान हैं। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मधुबनी पुलिस ने डीएमसीएच पहुंचकर युवती का बयान दर्ज किया। मामला सदर थाना क्षेत्र का है। परिजनों ने बताया कि युवती 11वीं कक्षा की छात्रा है। गत बुधवार को स्कूल के लिए वह सुबह घर से निकली थी।

Follow Us On 
whatsapp

Post a Comment

0 Comments