Ticker

5/recent/ticker-posts

Ad Code

कार ने पेट्रोल पंप कर्मी को रौंदा, मौके पर मौत; तीन गंभीर घायल

Aastha News
 
बेनीपुर-दरभंगा मुख्य पथ पर आज सुबह एक तेज़ रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप कर्मी को रौंदने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार सवार पति-पत्नी समेत एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार में मौजूद दो बच्चे सुरक्षित बच गए।





घटना धरौड़ा चौक के पास स्थित सीता पेट्रोल पंप के निकट हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बलहा से मनोरा की ओर जा रही कार (नं. बीआर 07 बीबी 8269) का अगला टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप कर्मी और एक गाय को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा।

हादसे में पेट्रोल पंप पर कार्यरत राघोपुर निवासी शिवानंद झा (उम्र 45 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल चंदन कुमार झा, उनकी पत्नी पूजा कुमारी और मनीष कुमार झा को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार से सभी घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष चन्द्रकांत गौरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments