घटना मलमल और कलुआही के बीच स्थित मोड़ वाले पुल के पास की है। अरुण मधुबनी से अपने एक रिश्तेदार से मिलकर बाइक से लौट रहे थे। उनके साथ दो अन्य लोग भी थे। रास्ते में अरुण उनसे आगे निकल गए। जब साथी घटनास्थल पर पहुंचे तो अरुण और उनकी बाइक सड़क किनारे गिरी हुई थी। अरुण की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
0 Comments