Ticker

5/recent/ticker-posts

Ad Code

नेपाल से कार लेकर 2 लोग आ रहे थे बिहार, जवानों ने रोकी गाड़ी तो एक गया भाग; दूसरे ने नाम बताया नीतीश कुमार और फिर...

बिहार के मधुबनी जिले में शराबबंदी के बावजूद नेपाल से शराब की तस्करी जारी है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 315 लीटर नेपाली शराब एक कार से जब्त की और एक तस्कर को गिरफ्तार किया। खुटौना में 40 लीटर नेपाली शराब और भेजा में 10 लीटर देसी शराब बरामद की गई, साथ ही एक तस्कर भी पकड़ा गया।



कार से 315 लीटर शराब बरामद

दरअसल, भैरवस्थान थाना पुलिस को सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने विदेश्वर स्थान कट के पास NH-27 के नजदीक एक कार को रोका। पुलिस को देखकर कार का ड्राइवर भाग गया। लेकिन, कार में बैठा एक आदमी भाग नहीं पाया। उसकी पहचान नीतीश कुमार के रूप में हुई है। वह लौकही थाना के सिमराही का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 315 लीटर नेपाली शराब मिली।




Post a Comment

0 Comments