बिस्फी पुलिस ने हनुमान नगर के सुना चौक पर हुए चर्चित हत्या कांड के शूटर चंदन चौधरी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी गुप्त सूचना पर कमतौल-दरभंगा पथ से की गई। मृतक लाल बाबू यादव को गोली मारने के लिए रितेश...
बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बिस्फी थाना के हनुमान नगर के सुना चौक पर घटित चर्चित हत्याकांड के शूटर चंदन चौधरी को बिस्फी पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है। उनकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना पर कमतौल-दरभंगा पथ से की गई है। चर्चित शूटर मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना जजुआर ओपी के अन्यायपुर गांव का रहने वाला है, तथा वे कटरा थाना एवं सकरी थाना में कई गंभीर धाराओं के फरार आरोपित है। बुधवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस कांफे्रंस कर इस बात की जानकारी डीएसपी अमित कुमार ने दी है। उन्होने बताया कि 27 अगस्त 2024 को बिस्फी थाना के हनुमान नगर के सूना चौक पर करीब आठ बजे रात में राम देव यादव के पुत्र 38 वर्षीय लाल बाबू यादव को उस समय गोली मार दी गई जब वे गांव से भोज खाकर अपने घर लौट रहा था।
इलाज के दौरान लाल बाबू ने दम तोड़ दिया था। मृतक के पिता ने गांव के ही रितेश यादव एवं उनके चाचा सुशील यादव सहित 5-6 अज्ञात के विरूद्ध जमीन विवाद को लेकर हत्या करने का एफआईआर दर्ज कराया था। डीएसपी ने बताया कि नामित आरोपित रितेश एवं सुशील की गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में शूटर चंदन चौधरी को हायर करने की बात सामने आयी। उसकी गिरफ्तारी के लिए बिस्फी के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, एसआई महादेव साहू, एएसआई टिन्कू कुमार सिंह, हवलदार जनक किशोर पासवान एवं सिपाही रिना कुमारी की एक छापेमारी दल गठित किया गया। गुप्त सूचना पर चंदन चौधरी को कमतौल-दरभंगा पथ से गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी ने बातया कि पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया है कि लाल बाबू यादव को गोली मारने के लिए रितेश के साथ 40 हजार में सौदा हुआ था। 20 हजार अग्रीम दिया गया था। घटना के दिन रितेश के साथ आकर उसने गोली मारी है।
क्या विज्ञापन सच है या सिर्फ दावा? सच पहचानिए, भ्रामक दावों में मत फंसिए।
सपनों की राइड, अब हुई और भी किफायती – TVS Jupiter, आसान EMI और कम डाउन पेमेंट ऑफर के साथ।
✅ Lowest Down Payment
✅ Easy EMI Options
✅ Hassle-Free Financing





0 Comments