Ticker

5/recent/ticker-posts

Ad Code

नवोदय की परीक्षा में जयनगर के तीन छात्राओं ने लहराया परचम

Aastha News

जवाहर नवोदय विद्वालय के द्वारा आयोजित परीक्षा में मनी पब्लिक स्कूल दुल्लीपट्टी जयनगर के छात्राओं ने अपनी शैक्षणिक सफलता से स्कूल एवं परिवार का नाम रौशन किया हैं। एक साथ स्कूल के 3 छात्राओं ने कक्षा छह के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में सफलता प्राप्त किया।नवोदय चयन परीक्षा में सफलता का परचम लहराया हैं। स्कूल के संचालक अभय कुमार ने बताया कि उक्त सभी दिन-रात पढ़कर सफलता पाई है। इस सफलता का श्रेय सभी सफल बच्चों को जाती है। उन्होने कहा कि जयनगर के दुल्लीपट्टी निवासी जयप्रकाश साह के पुत्री उर्वशी कुमारी,अनिल कामत के पुत्री आरुषि कुमारी,राजीव गुप्ता के पुत्री संध्या कुमारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में परचम लहाराया है।

           फाइल फोटो :– (आस्था न्यूज)

विज्ञापन 

बिहार सरकार का यही प्रयास, हर विधवा महिला को मिले आर्थिक सुरक्षा और सामाजिक सम्मान।





Post a Comment

0 Comments