Ticker

5/recent/ticker-posts

Ad Code

बिहार में DM ऑफिस की होगी नीलामी! कलेक्ट्रेट पर 4 करोड़ का है कर्ज, कोर्ट के आदेश पर नोटिस चस्पा

Aastha News / Madhubani

मधुबनी:  जब डीएम, एसपी कार्यालय परिसर ने ही कोर्ट का नोटिस चिपका दिया जाए कि 15 दिन में पूरे समाहरणालय को नीलाम कर दिया जाएगा तो कैसा लगेगा। शायद आपको लगेगा कि ये कोई मजाक होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। बिहार हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना के चलते मधुबनी व्यवहार न्यायालय ने मधुबनी कलेक्ट्रेट (समाहरणालय) की नीलामी का आदेश दे दिया है। यह आदेश 4 करोड़ 17 लाख रुपये से अधिक की बकाया राशि के भुगतान न होने पर दिया गया है। कोर्ट ने कहा है कि अगर तय राशि 15 दिनों के अंदर नहीं चुकाई गई, तो प्रशासनिक मुख्यालय की संपत्ति की नीलामी होगी।

मधुबनी कलेक्ट्रेट की नीलामी करने का आदेश प्रधान जिला कोर्ट ने दिया है। 
(फोटो- आस्था न्यूज)

हाईकोर्ट के आदेश की अनदेखी बनी मुसीबत

मधुबनी के डीएम और एसपी कार्यालय में कोर्ट का नोटिस चस्पा कर दिया गया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि 15 दिनों में ₹4.17 करोड़ की राशि नहीं चुकाई गई तो पूरा समाहरणालय नीलाम कर दिया जाएगा। यह आदेश हाईकोर्ट के तत्कालीन जस्टिस घनश्याम प्रसाद की ओर से 20 अगस्त 2014 को पारित आदेश के अनुपालन में दिया गया है। यह मामला रतन कुमार केडिया, निदेशक - मेसर्स राधा कृष्ण एक्सपोर्ट्स प्रा. लि., बनाम पंडौल कोऑपरेटिव सूत मिल, बिहार सरकार एवं अन्य के बीच चल रहा है।


अपने गाँव / गली / मोहल्लों के कुख्यात अपराधियों को पकड़ने में पुलिस का सहयोग करें।

उनसे संबंधित सूचना देने हेतु कॉल करें- हेल्पलाइन नंo 14432

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कर-कमलों से बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित सहायक वास्तुविदों का नियुक्ति-पत्र वितरण ।

दिनांक: 25 जून 2025 
समय: 10:00 बजे पूर्वाह्न 
स्थान: 'संवाद', देशरत्न मार्ग, पटना


उपभोक्ता मामले विभाग (DoCA) रोज़ाना आपके खाने की ज़रूरी चीज़ों के दाम पर नज़र रखता है, ताकि आपको मिले सस्ती और उपलब्ध सामग्री! 


Post a Comment

0 Comments