Ticker

5/recent/ticker-posts

Ad Code

एक कॉल, जिसने मैडम का बिगाड़ दिया खेल, साल के पहले ही दिन कुबेर महिला अफसर के घर घुस गई, CBI करोड़ों रुपये बरामद ...

Aastha News / Crime Reports

एक कॉल, जिसने मैडम का बिगाड़ दिया खेल, साल के पहले ही दिन कुबेर महिला अफसर के घर घुस गई CBI, करोड़ों रुपये बरामद


CBI Raid: साल 2026 के पहले ही दिन सीबीआई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की है. झांसी में तैनात महिला आईआरएस अधिकारी प्रभा भंडारी को 1.5 करोड़ की घूसखोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. फोन कॉल पर 'पैसे को गोल्ड में बदलने' का कोड वर्ड ही उनकी गिरफ्तारी की सबसे बड़ी वजह बना. छापेमारी में करोड़ों का सोना, तकरीबन 2 कैश और कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद हुए हैं. जानिए इस अधिकारी को सीबीआई ने कैसे दबोचा?


मैडम पैसा मिल गया है… ठीक है, इसे गोल्ड में बदलकर देना.’ 70 लाख रिश्वत लेने वाली एक महिला आईआरएस अधिकारी साल के पहले ही दिन सीबीआई के गिरफ्त में आ गई. झांसी रेंज की सीजीएसटी (CGST) डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी को सीबीआई ने घूसखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. एक रिकॉर्डेड फोन कॉल में उन्होंने सुपरिटेंडेंट्स को 70 लाख रुपए गोल्ड में बदलकर देने का आदेश दिया था. इस फोन कॉल के ट्रेस करने के बाद सीबीआई ने झांसी, दिल्ली और ग्वालियर में छापेमारी कर भारी मात्रा में कैश, सोना-चांदी और तकरबीन 9 करोड़ प्रॉपर्टी के कागजात बरामद किए हैं. इस मामले में दो सुपरिटेंडेंट, फर्म मालिक और एक वकील भी गिरफ्तार हुआ है. साल के पहले ही दिन सीबीआई का एक्शन बता रहा है कि साल 2026 में ईडी नहीं सीबीआई बड़ा खेल करने वाली है.



सीबीआई द्वारा जाल बिछाए जाने के दौरान, एक सुपरिटेंडेंट ने प्रभा भंडारी को फोन किया और कहा, ‘मैडम, पैसा मिल गया है.’ इस पर डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी का जवाब बेहद चौंकाने वाला था. उन्होंने निर्देश दिया, ‘ठीक है, इसे अभी गोल्ड (सोने) में बदल दो और फिर मुझे दे देना.’ उन्हें लगा कि कैश के मुकाबले सोने को ठिकाने लगाना और छिपाना आसान होगा, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि सीबीआई की टीम उनकी हर बात को रिकॉर्ड कर रही है. जैसे ही रिश्वत की रकम सोने में तब्दील करने की कोशिश हुई, सीबीआई ने दबिश देकर सबको दबोच लिया.




बता दें कि साल 2026 की शुरुआत भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ऐसी बड़ी कार्रवाई से हुई है, जिसने प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है. झांसी में तैनात सीजीएसटी की डिप्टी कमिश्नर और आईआरएस अधिकारी प्रभा भंडारी को सीबीआई ने 1.5 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है, जहां एक रिकॉर्डेड फोन कॉल ने ‘मैडम’ के सारे काले कारनामों की पोल खोल दी. इस मामले में सीबीआई ने न केवल महिला अफसर को, बल्कि उनके दो सुपरिटेंडेंट्स, एक फर्म मालिक और एक बिचौलिए वकील को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
एक कॉल जिसने खेल बिगाड़ दिया
इस पूरी साजिश का पर्दाफाश एक कॉल रिकॉर्डिंग के जरिए हुआ. दरअसल, सीबीआई पिछले काफी समय से इस सिंडिकेट पर नजर रख रही थी. एक फर्म मालिक से टैक्स चोरी और केस रफा-दफा करने के एवज में 1.5 करोड़ रुपये की डिमांड की गई थी. डील के मुताबिक, पहली किश्त के रूप में 70 लाख रुपये पहुंचाए जाने थे.


इस ऑपरेशन में क्या कुछ मिला
गिरफ्तारी के तुरंत बाद सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने एक साथ झांसी, दिल्ली और ग्वालियर में प्रभा भंडारी और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. इस सर्च ऑपरेशन में जो कुछ मिला, उसने जांच अधिकारियों को भी हैरान कर दिया. छापेमारी में लाखों रुपये की नकदी और भारी मात्रा में सोने-चांदी के गहने मिले हैं. दिल्ली और अन्य पॉश इलाकों में करोड़ों की संपत्तियों के कागजात बरामद किए गए हैं. लैपटॉप, मोबाइल फोन और कई डायरियां जब्त की गई हैं, जिनमें अन्य फर्मों से वसूली गई रिश्वत का हिसाब-किताब होने का संदेह है. इसलिए झांसी स्थित उनके कार्यालय और आवास को पूरी तरह सील कर दिया गया है.







Post a Comment

0 Comments