Ticker

5/recent/ticker-posts

Ad Code

बिहार के वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना चाहते हैं? मधुबनी डीएम आनंद शर्मा से जानिये आसान तरीका

Aastha News / Madhubani

जयनगर ब्रेकिंग : मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा जयनगर के दुलीपट्टी पंचायत के महादलित टोला स्थित मतदाताओं को जानकारी देते हुए।



मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले के डीएम आनंद शर्मा ने अपने सरल और सहज अंदाज से आम लोगों का दिल जीत लिया है. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी (आनंद शर्मा) जयनगर प्रखंड के दुलीपट्टी पंचायत के महादलित टोला स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं को स्वयं जानकारी दी. उन्होंने वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया बड़े ही सामान्य और सरल तरीके से समझाया  I


विज्ञापन

उन्होंने बताया कि 2003 से पहले के मतदाताओं को कोई दस्तावेज नहीं देना होगा, जबकि नए मतदाताओं को आधार, पासपोर्ट या अन्य 11 मान्य दस्तावेजों में से एक देना होगा. डीएम ने बीएलओ के माध्यम से गणना फॉर्म भरने और 25 जून से 26 जुलाई तक हाउस-टू-हाउस सत्यापन की जानकारी दी I उनकी इस पहल की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की. डीएम ने कहा, हर योग्य मतदाता का नाम सूची में होना लोकतंत्र की ताकत है. हेल्पलाइन नंबर 1950 पर भी सहायता उपलब्ध है. आइये डीएम शर्मा का वह पूरा वीडियो देखते हैं जिसके बाद आपके लिए मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना बेहद सरल हो जाएगा I

विडियो - मधुबनी DM आनंद शर्मा 


विज्ञापन
 
corona in india
                 


    




Post a Comment

0 Comments