Ticker

5/recent/ticker-posts

Ad Code

बिहार की वोटर लिस्ट में ऐसे कर सकते हैं अपना नाम चेक, SIR के बाद ड्राफ्ट रोल जारी

Aastha News / Patna

बिहार वोटर वेरिफिकेशन का ड्राफ्ट आज चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। बिहार का कोई भी वोटर इस नए लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकता है। ऐसे में जानते हैं कहां और कैसे लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं चेक कर सकते हैं?

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट का नए सिरे से किया गया स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (विशेष गहन पुनरीक्षण) पूरा हो चुका है। बिहार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की कॉपी चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दे दी है। इसके साथ ही वोटर रोल का ड्राफ्ट आज ECI की वेबसाइट पर जारी हो गया है ।

Advertisement 

इस ड्राफ्ट में राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्र के 90817 पोलिंग स्टेशन का डेटा शामिल है। इसमें 38 जिलों के माध्यम से सभी राजनीतिक पार्टियों को ये सूची दे दी गई है। वहीं इस ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट को चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर भी आज दोपहर  3 बजे तक जारी कर दिया है। इसके बाद आम मतदाता भी ये देख सकते हैं कि इस नए ड्राफ्ट में उनका नाम जुड़ा है या नहीं।

Advertisement 

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अब तक 5 करोड़ 74 लाख से अधिक प्रपत्र अपलोड किए जा चुके हैं। दो दौर के घर-घर सर्वेक्षण के बाद अब तक 1.59 फीसदी मतदाता मृत पाए गए, 2.2% ने स्थायी रूप से अपना निवास स्थान बदल लिया है और 0.73% लोग एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत पाए गए हैं. यह आंकड़ा 4.52 फीसदी पहुंचता है। संख्या के लिहाज से देखें तो ऐसे मतदाताओं की तादाद करीब 35 लाख 69 हजार से ज्यादा पहुंचती है।

विज्ञापन 






Post a Comment

0 Comments