हर खबर आप तक सबसे पहले...
सीमा गांव में अगलगी की घटना में पांच महादलित परिवार के घर और चार बकरी जलकर राख हो गए। अग्निशामक की गाड़ी समय पर नहीं पहुंची। पुलिस और सीओ ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की...
थाना क्षेत्र के सीमा गांव में अगलगी से पांच महादलित परिवार के घर एवं चार बकरी सहित लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गया। आग को बुझाने के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी घटना स्थल पर कुछ देर से पहुंची।इस अगलगी घटना के बारे मे सीओ अभय कुमार ने बताया कि अग्निशमन की गाड़ी पहुंचने पर पूर्ण रुप से आग को बुझाया जा सका। उन्होंने बताया कि इस अगलगी घटना के पिड़ित परिवार को पशु जलने के लिए पशु अस्पताल के चिकित्सक को आवेदन तथा थाना में सिन्हा दर्ज करने का सलाह दी। पशु अस्पताल के चिकित्सक को आवेदन लेकर मृत बकरी के रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। अगलगी घटना में रामधनी राम,भोगी राम का घर सहित चार बकरी, प्रमोद राम,आमोद राम,इंद्रकुमार राम का घर जलकर नष्ट हो गया है। गृहस्वामियों ने बताया कि घर में रखे हुए किमती सामान,कपड़ा के आलावे अन्य समान जल कर राख हो गया है। रामधनी राम के घर से आग की लपक निकली आग की लपक कैसे उठी इसकी जानकारी सही रुप से गृहस्वामी ने जानकारी नहीं दी है । अगलगी किस तरह लगी इसकी वजह की स्पष्ट जानकारी नहीं है। पिड़ित परिवार की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। सीओ ने बताया कि घटना का स्थलीय जांच करने हेतु भेजा गया है जांच प्रतिवेदन के आधार पर पीडी़त परिवारों को मुआवजा सहित अन्य लाभ को ले अनुशंसा की जा रही है ।

0 Comments