Ticker

5/recent/ticker-posts

Ad Code

मधुबनी: जहरीले कोबरा से खेलना एक युवक को उस समय भारी पर गया जब सांप ने उसे डंस लिया और युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

Aastha News
हर खबर आप तक सबसे पहले...

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय इंदल यादव को जहरीले कोबरा से खेलने का शौक महंगा पड़ गया। सांप के काटने से युवक की मौत हो गई। समय पर इलाज न मिलने और आसपास के लोगों द्वारा मदद ना करने के कारण उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई।


मधुबनी: जहरीले कोबरा से खेलना एक युवक को उस समय भारी पर गया जब सांप ने उसे डंस लिया और युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के करहारा पंचायत के सोहरौल गांव की है। दरअसल 35 वर्षीय इंदल यादव ने सोहरौल गांव में एक पुल के पास जहरीले और खतरनाक कोबरा सांप को पकड़ा। इसके बाद वो कोबरा को गले में लपेट कर गांव में घूम-घूम कर लोगों को दिखाने लगा।

कोबरा से 'मौत का खेल'

लेकिन यही खेल उस पर भारी पड़ गया। लोगों को वो कोबरा को दिखा रहा था, इसी बीच सांप ने युवक को डस लिया। बावजूद युवक गले में सांप को लपेटे रहा तथा लोगों को दिखाता रहा। वहां मौजूद लोग भी युवक से केवल सवाल पूछते रहे और वीडियो बनाते रहे। किसी ने सांप को हटाकर जल्द अस्पताल जाने की सलाह तक नहीं दी। कुछ समय बाद ही जहर ने अपना असर दिखाना शुरू किया, तो युवक छटपटाने लगा और जमीन पर गिर पड़ा।

खेल-खेल में कोबरा ने डस लिया

समय बीतने के साथ ही जहर का असर भी बढ़ रहा था। इसके साथ ही युवक की छटपटाहट भी बढ़ती जा रही थी। युवक के गले में कोबरा लिपटे रहने के कारण कोई डर के मारे उसके आसपास फटक नहीं रहा था। बाद में युवक ने किसी प्रकार खुद कोबरा को गले से निकालकर एक डब्बे में बंद कर दिया। तब जाकर वहां मौजूद लोग युवक को उठाकर आनन-फानन में अस्पताल ले जाने लगे।

किस्मत ने नहीं दिया साथ, कोबरा के जहर से मौत

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान काफी देर हो गई और जहर के शरीर में फैल जाने के चलते रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। करहारा के पंचायत समिति सदस्य सदरे आलम और पूर्व उपमुखिया विनोद यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक साल पहले ही इंदल की मां और 15 साल पहले उसके पिता की मृत्यु हो गई थी। युवक की शादी नहीं हुई थी। बताया जा रहा है कि मृतक युवक इंदल मानसिक रूप से भी कमजोर था। इसके पहले भी वो सांपों को पकड़कर ऐसी हरकतें कर चुका था। लेकिन इस बार किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया।

Post a Comment

0 Comments