अपराधियों ने पहले युवक को पीटकर हाथ-पैर तोड़े, फिर खेत में फेंककर दागी कई गोलियां, वारदात से मची दहशत
विज्ञापन
सार
Madhubani News: मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने पहले एक युवक को मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ दिए। फिर खेत में फेंककर उस पर कई गोलियां दाग दीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस खौफनाक वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।विस्तारवॉट्सएप चैनल फॉलो करें
मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला, जब शुक्रवार को सुबह-सुबह नाजिरपुर गांव गोलियों की आवाज से दहल उठा। बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को पहले बेरहमी से पीटा, उसके हाथ-पैर तोड़ दिए और फिर खेत में फेंक कर कई राउंड गोलियां बरसा दीं। इस खौफनाक वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।
खेत में फेंक युवक पर दागी गोलियां, हालत गंभीर
घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान रहिका थाना क्षेत्र के जगतपुर मारर गांव निवासी दिवंगत प्रेम चौधरी के पुत्र 23 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है। अपराधियों ने राहुल को मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में खेत में फेंका और उसके बाद लगातार गोलियां बरसाईं। घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए गए हैं।
घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान रहिका थाना क्षेत्र के जगतपुर मारर गांव निवासी दिवंगत प्रेम चौधरी के पुत्र 23 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है। अपराधियों ने राहुल को मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में खेत में फेंका और उसके बाद लगातार गोलियां बरसाईं। घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए गए हैं।
रहिका थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं
इस वारदात के बाद एक बार फिर रहिका थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध और पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। क्षेत्र में हाल के दिनों में लगातार कई आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं, जिससे आम जनता में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें –
Chaiti Chhath 2025: सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय आस्था का पर्व चैती छठ का समापन
अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की गंभीरता को देखते हुए रहिका थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में आसपास के इलाकों में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, जिले के अन्य थानों की पुलिस भी अपराधियों की खोज में जुटी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद कर मामले की जांच तेज कर दी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए रहिका थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में आसपास के इलाकों में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, जिले के अन्य थानों की पुलिस भी अपराधियों की खोज में जुटी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद कर मामले की जांच तेज कर दी है।


0 Comments