हर खबर आप तक सबसे पहले...
I मधुबनी में ट्रैक्टर से दबकर दो लोगों की दर्दनाक मौत I
मधुबनी जिला के मलमल गांव के उतर वारी टोला स्थित बंगाल पोखर में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गईI गांव के मो.रजी अहमद घर के निकट एक ट्रैक्टर पर ईंट लोड कर रहा थाI उसी समय पीसीसी सड़क धंस गयाI जिससे ट्रैक्टर पोखरा में उलट गई जो करीब 10 फीट गड्ढे में जा गिरी. बगल से जा रहे मलमल निवासी मो.खलील का दामाद सुभान 45 वर्ष जो रहिका थाना के सतलखा लकसायर निवासी एवं उसका पोता शकीर 10 वर्ष की मौत हो गईI उसका दामाद दो दिन पूर्व अपने ससुराल मलमल आया थाI घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गयाI घटना की सूचना लोगों ने कलुआही थाना पुलिस को दीI सूचना मिलते ही कलुआही के थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सीओ मुकेश कुमार सिंह, सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कार्रवाई में जुटी हैI
इस विटामिन की मदद से सफेद दाग मिटाने में मदद मिलेगी
डर्मोवेदा स्किन केयर किट विशेष रूप से विटिलिगो से प्रभावित त्वचा को पोषण देने और उसकी रक्षा करने के लिए तैयार की गई है।
क्या आपको लगता है कि Google आपकी प्राइवेट बातें सुन रहा है?
0 Comments