Ticker

5/recent/ticker-posts

Ad Code

मधुबनी में नशे में धुत चाचा-भतीजे ने पिकअप से 4 लोगों को कुचला, चाय के होटल में घुसा वाहन, 2 की मौत

Aastha Local News
 हर खबर आप तक सबसे पहले...

मधुबनी में नशे में धुत चाचा-भतीजे ने पिकअप से 4 लोगों को कुचला, चाय के होटल में घुसा वाहन, 2 की मौत

पिकअप की रफ्तार इतनी तेज थी कि जब तक वहां बैठे लोग संभल पाते तब तक पिकअप ने चार व्यक्तियों को कुचल दिया। तब स्थानीय लोगों ने जयनगर थाना कि पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

  मधुबनी में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया शव।             
मधुबनी: जयनगर अनुमंडल क्षेत्र के कोरय्या गांव में मंगलवार को अनियंत्रित पिकअप बांध पर एक चाय के होटल में चार व्यक्तियों को कुचलते हुए अंदर जा घुसा। घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई एवं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतक सफीक के पुत्र मोहम्मद असलम के लिखित बयान पर मामला दर्ज किया गया है। साथ ही गिरफ्तार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेजा जाएगा।


        नशे धुत थे चाचा भतीजा

पिकअप की रफ्तार इतनी तेज थी कि जब तक वहां बैठे लोग संभल पाते तब तक पिकअप ने चार व्यक्तियों को कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने जयनगर थाना कि पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही डॉयल 112 की टीम घटना स्थल पर पहुंची। घायल के परिजनों ने वाहन चालक मोहम्मद छोटे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाने के कर्म में रास्ते में ही दो लोगों की मौत हो गई।

Post a Comment

0 Comments