हर खबर आप तक सबसे पहले...
मधुबनी में नशे में धुत चाचा-भतीजे ने पिकअप से 4 लोगों को कुचला, चाय के होटल में घुसा वाहन, 2 की मौत
पिकअप की रफ्तार इतनी तेज थी कि जब तक वहां बैठे लोग संभल पाते तब तक पिकअप ने चार व्यक्तियों को कुचल दिया। तब स्थानीय लोगों ने जयनगर थाना कि पुलिस को इस घटना की सूचना दी।
मधुबनी: जयनगर अनुमंडल क्षेत्र के कोरय्या गांव में मंगलवार को अनियंत्रित पिकअप बांध पर एक चाय के होटल में चार व्यक्तियों को कुचलते हुए अंदर जा घुसा। घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई एवं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतक सफीक के पुत्र मोहम्मद असलम के लिखित बयान पर मामला दर्ज किया गया है। साथ ही गिरफ्तार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेजा जाएगा।
नशे धुत थे चाचा भतीजा

0 Comments